President


Chief Municipal Officer


Council

About Us Umaria City In Wikipedia Services Departments

Weather


19-05-2024
Temprature : 0oC

Welcome to Nagar Parishad Umaria

उमरिया को वर्ष 1998 में शहडोल जिले से प्रथक कर नया जिला बनाया गया । पूर्व में यह शहडोल जिले के बांधवगढ़ तहसील तथा करकेली विकास खण्ड का मुख्यालय था । उमरिया प्रदेश के उत्तर पूर्व क्षेत्र में कटनी बिलासपुर रेल मार्ग पर स्थित है, जो कि देश के पूर्वी क्षेत्र को उत्तर मध्य से जांेड़ती है तथा यह प्रमुख शहरों को सड़क मार्ग से भी जोड़ती है । राज्य मार्ग क्रमांक 11 व 14 शहर से गुजरती है । रेलमार्ग से पश्चिम में कटनी तथा पूर्व में शहडोल नगर से जुड़ी है । संभाग मुख्यालय रीवा 150 कि0मी0 तथा शहडोल 70 कि0मी0 दूरी पर स्थित है । उमरिया तहसील तथा जिला मुख्यालय है । जो कि जीवनदायनी उमरार नदी से धिरी होने के साथ ही प्राकृतिक वनसंपदाओं एवं ऐतिहासिक /पर्यटक स्थलों से जुड़े होने के कारण यह नगर महत्वपूर्ण है । रीवा राज्य के दक्षिणी छोर पर स्थित यह उमरिया नगर, का नाम उमरिया पड़ने का महत्वपूर्ण कारण यह है कि इस नगर के मध्य से उमरार नदी बहती हुई उमरिया नगर से 18 कि.मी. दक्षिण मेंकल पर्वत श्रेणी आदि को पार करते हुए छोटी महानदी में जाकर मिलती है । उमरार नदी के कारण ही इस नगर का नाम उमरिया रखा गया है । ऐतिहासिक मढ़ीवाह ,सागरेश्वर नाथ मंदिर इस नगर की मुख्य धरोहर के रूप में आज भी विद्यमान हैं । रीवा राज्य के 22 वें प्रशासक विक्रमादित्य के शासन काल के मध्य काल तक जब तक रीवा राज्य की राजधानी रही तब तब इस उमरिया नगरी के भू-भागों का प्रयोग बांधवगढ़ राजधानी के प्रशासकीय कार्य संचालन,रीवा नरेशों के शिविरों (कैम्पस) के लिए प्रायोजित होता रहा है । कैम्प मोहल्ला तथा घेाड़ालाईन मोहल्ला इस बात के साक्षी है जिन्हें इन नामों से आज भी जा

नगर पालिका परिषद का संछिप्त विवरण

नगर पालिका परिषद की स्थापना  
जनसंख्या जन.वर्ष 2011  
जनसंख्या वर्तमान (अनुमानित)  
क्षेत्रफल  
वार्डो की संख्या 15
गन्दी बस्ती घोषित वार्ड -
(1) वर्तमान परिषद के पदस्थापना का दिनांक
(2) अध्यक्ष का नाम
(3) उपाध्यक्ष का नाम
-
-
 
पी.आई.सी. सदस्यों की संख्या  

Online Services new

Chief Minister Of MP


Latest Updates


Umaria City

County  -  India
State  -  Madhya Pradesh
District  -  Umaria
Population  -  807,800 (2023)
STD Code  -  07653
Pincode  -  484661
Time zone  -  IST (UTC+5:30)
ISO-3166 Code  -  IN-MP

Visitor Count